आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर पर ईडी ने मारा छापा

On
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर पर ईडी ने मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के घर पर छापा मारा है। जांच एजेंसी ईडी की एक टीम को दिल्ली में संजय सिंह के आवास पर पहुंची है और जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि ईडी ने ये संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की है। हालांकि, अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी की छापेमारी दिल्‍ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हो रही है। ईडी 2020 दिल्‍ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। नई आबकारी नीति के विवादों में आने के बाद पिछले साल जुलाई में ही सरकार ने उस पॉलिसी को वापस ले लिया था। उसके बाद सितंबर में नई पॉलिसी बनने तक पुरानी पॉलिसी को ही जारी रखने का फैसला किया। 1 अक्टूबर 2022 से अगले 6 महीने यानी 31 मार्च 2023 तक के लिए पुरानी पॉलिसी को ही दोबारा लागू कर दिया गया। सरकार को उम्मीद थी कि इस बीच नई पॉलिसी बन जाएगी, लेकिन इसी साल फरवरी के अंत में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। उनकी जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ईडी के अलावा सीबीआई भी शराब नीति से जुड़े एक और केस की जांच में लगी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंह के आवास पर ईडी के अधिकारियों सहित कुल 20 लोगों की टीम पहुंची है। आबकारी नीति मामले में दो आरोपी गवाह बन गए हैं, जिसके बाद यह छापेमारी हो रही है।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी