फर्जी शादी करने वाले गिरोह का खुलासा

On
फर्जी शादी करने वाले गिरोह का खुलासा

फर्जी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपी गिरफ्तार

दौसा 16 अगस्त। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर फर्जी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले तो शादीशुदा महिला को अविवाहित बताकर शादी कराई जाती, बाद में दुल्हन घर की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती।

       एसपी एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में फर्जी दुल्हन सोनिया उर्फ निशा पुत्री नसीब सिंह पत्नी रोहित गर्ग निवासी थाना सदर पानसरा हरियाणा हाल देहरादून समेत संगीता पत्नी विनोद कुमार हरिजन (34) निवासी थाना यमुनानगर सिटी हरियाणा एवं अनीता देवी उर्फ गीता देवी पत्नी पप्पू उर्फ रिकेश लोहार (43) निवासी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल यमुनानगर हरियाणा को पानीपत से गिरफ्तार किया गया है।
     एसपी राणा ने बताया कि घटना के संबंध में शिव कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार छीपा (32) द्वारा 2 जुलाई को थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि साल 2020 में उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई। घरवालों ने दलाल के झांसे में आकर 14 जून 2023 को यमुनानगर हरियाणा जाकर उसका विवाह निशा नाम की लड़की से बालाजी मंदिर में करवा दिया। शादी के बाद संबंध ना बने उसके लिये बहाने बनाती रही। साथ ही वापस यमुनानगर जाने की जिद करने लगी।
      शादी के 1 सप्ताह बाद 21 जून को जिद और धमकी के कारण उसके पिता व ताऊ निशा को वापस यमुना नगर छोड़ आये। घर पहुंचकर निशा रोज पैसों की डिमांड कर, नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी। उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर निशा के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं। उसके बाद घर की तलाशी ली तो घर के जेवरात भी नहीं मिले।
      एसपी राणा ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर गैंग का खुलासा कर फर्जी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह पहले युवती को अविवाहित बता कर गलत नाम पते से अविवाहित पुरुषों से मोटी रकम प्राप्त कर शादी करती हैं। बाद में कथित दुल्हन कुछ दिन पीड़ित के घर रह बाद में किसी बहाने घर जाने की जिद कर घर के जेवर लेकर फरार हो जाती है। गिरफ्तार महिला आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
                  ----------

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला विकास प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन
पेट्रोल की बोतल के साथ ट्रेन के कोच में बंद युवक ने दी आत्महत्या की धमकी
यूपी कालेज नमाज विवाद: नहीं हुई जुमे की नमाज,सुरक्षा की किलेबंदी
राष्ट्रपति भवन में शनिवार को गार्डों की अदला-बदली का समारोह नहीं होगा
नेत्र जांच शिविर में बच्चों की सेहत और जागरूकता का संगम, रोटरी क्लब का सराहनीय कदम
बेंगलुरु घटना के बाद पुरुष आयोग बनाने की मांग, प्रधानमंत्री काे भेजा ज्ञापन
गुमशुदा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार