ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगा रहे 9 जुआरी गिरफ्तार
1.03 लाख रुपए बरामद
झालावाड़ 28 सितम्बर। थाना डग पुलिस की टीम ने उमरिया गांव के खेत में देर रात ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे एक लाख तीन हजार आठ सौ रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उमरिया निवासी नारायण सिंह के खेत पर ताश के पत्तों पर रूपयों का दांव लगा जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा व सीओ कालूराम वर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ डग रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दबीश दी गई। मौके से 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर ताश के पत्ते और नगद 103800 जप्त किए गए।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह पुत्र नाथू सिंह (50) निवासी उमरिया थाना डग, श्यामलाल पुत्र सोहन लाल (32) निवासी पिपल्याखुर्द थाना डग, मुबारिक पुत्र ख्वाजू खां (36) निवासी थाना गंगधार झालावाड़ तथा दीवान सिंह पुत्र मांगू सिंह (35), विनोद पुत्र रामप्रसाद (28), मोईन खान पुत्र मकसूद (37), रईस शाह पुत्र वकील (35), कमलेश खटीक पुत्र मोहन लाल (38) एवं विनोद मेघवाल पुत्र अमरचंद (36) निवासी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List