राजस्थान विधान सभा के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण शुक्रवार 22 सितम्बर को
विधान सभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण करने वाली देश की पहली विधान सभा
जयपुर, 21 सितम्बर। कॉन्स्टीटयूशन क्लब ऑफ राजस्थान के कार्यक्रम स्थल का गुरूवार को विधान सभा अध्यक्ष ने देखा और विधान सभा व राजस्थान आवासन मण्डल के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का लोकार्पण शुक्रवार 22 सितम्बर को सांय 6:30 बजे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे। देश के विधानमण्डलों में राजस्थान विधान सभा ऐसी पहली विधान सभा है, जहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टीट्यूशन क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सदभाव (Legislative fraternity) की भावना स्थाई रूप से बनी रहे। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पाँच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने इस परियोजना के लिए समय-समय पर बैठकें की। उन्होंने परियोजना को साकार करने के लिए विभिन्न स्तरों पर समीक्षा की। राज्य सरकार की यह परियोजना देश में बेहतर मिशाल होगी।
विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन समारोह में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल और विधानसभा प्रतिपक्ष नेता श्री राजेन्द्र राठौड मौजूद रहेंगे। समारोह में राज्य मंत्री मण्डल के सदस्यगण और विधायकगण भी शामिल होंगे।
Comment List