400 करोड़ में बिका देव आनंद का बंगला
देव आनंद भारतीय सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे,भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2001 में पद्म भूषण और 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था .
देव आनंद के जीवन के बारे में एक और दिलचस्प किस्सा है उनका आलीशान घर, जो जुहू में आइरिस पार्क के पास स्थित है. उस आलीशान इलाके में किसी अभिनेता का पहला बंगला था,अभिनेता अपनी पत्नी और अभिनेत्री कल्पना कार्तिक और उनके बच्चों, सुनील आनंद और देविना के साथ लगभग 40 वर्षों तक उस घर में रहे थे!
देव आनंद ने एक बार बताया था : जब मैंने जुहू में घर बनाया था तब वह एक छोटा सा गाँव था लेकिन जुहू में अब काफी भीड़ हो गई है, खास कर रविवार के दिन भी लोगों से खचाखच भरा रहता है,यहाँ अब वो समुद्र तट नहीं है जहाँ मैं शांति से बैठा करता था ,अब हर तरफ शोर है,मेरे आइरिस पार्क निवास में अब कोई पार्क नहीं है !
अब खबर आ रही है कि देव आनंद का जुहू वाला बंगला रियल स्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। इस घर की डील हो चुकी है। फिलहाल पेपरवर्क चल रहा है। करीब 350-400 करोड़ रुपये में इस प्राइम लोकेशन वाले बंगले को बेचा गया है।
सूत्रों ने ये भी बताया है कि अब देव आनंद के बंगले को खरीदने वाली पार्टी इसे 22 फ्लोर ऊंचे टावर में बदलने जा रही है। एक वक्त था जब माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया भी इस बंगले के पास के अपार्टमेंट में रहा करती थीं। अब 350-400 करोड़ रुपये में देव आनंद का घर बेचा जा रहा है।
खबरों के मुताबिक देव आनंद का बेटा अभी अमेरिका में रहता हैं और देव आनंद कि पत्नी कल्पना अपनी बेटी देविना के साथ ऊटी में रहती हैं। घर में किसी के भी न रेहने के कारण ही परिवार ने घर को बेचने का फैसला लिया हैं। खबरों के मुताबिक देव आनंद के जुहू स्थित घर को एक रियल स्टेट कंपनी ने लगभग 400 करोड़ रुपये में खरीदा हैं और वे अब वहां 22 मंजिला एक इमारत का निर्माण करेंगे।
Comment List