उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ

On
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ

देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी

 

अन्य खबरें आदिवासी समाज को गुमराह करने वाले सांसद ने आदिवासियों के विकास के लिए संसद में नहीं की चर्चा:— मदन राठौड़ 

जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब ने जयपुर की 26वीं विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन और ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शरीफ हईं। इस क्लब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और यह इवेंट भारत के सबसे सफल और सबसे पुराने विंटेज और क्लासिक कार ईवेंट में से एक है, जिसमें देश भर से कार पारखियों और विश्व भर से पर्यटकों ने शामिल होने के लिए अपनी रूचि दिखाते है।

अन्य खबरें अहिल्याबाई होलकर के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की,उसके बाद एक विंटेज कार में सवार होकर उप मुख्यमंत्री ने तमाम विंटेज कारों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी हासिल की।विंटेज कारों का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि- यह हमारा हेरिटेज है, इसको बचा कर रखना है ताकि टूरिस्ट को दिखा सकें। उन्होंने कहा कि मैं अधिकतर हर साल इनके कार्यक्रम में आती हूं और आज सैटरडे होने के कारण आप देख सकते हैं कितने लोग इस कार्यक्रम में शरीक हुए हैं।
जितने भी विंटेज कार ऑनर्स हैं सभी ने अपनी कारों को बहुत ही सुंदर तरीके से रिस्टोर कर रखा है,हर साल रैली के माध्यम से ये सब यहां अपनी अपनी विंटेज कारों को सबको दिखाते भी हैं,जयपुर के लिए बहुत बड़ा इवेंट, पर्यटन विभाग भी इसमें पार्टिसिपेट करता है। इसमें सब लोग आऐं, यहाँ सुंदर-सुंदर विंटेज कार हैं, हमारे गौरवशाली संस्कृति है,हमारा जो हेरिटेज है, इसको संभालेंगे नहीं तो खत्म हो जाएगा,
बहुत सारे पर्यटक भी यहां इनको देखने के लिए आए हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी जमाने में ये सारी कारें काम में आती थी, अब हम लोग इनको सजा कर रखते हैं,
यह म्यूजियम पीस बन चुकी है, इनको फिर से रिस्टोर करना, फिर से इनको पुरानी उनकी ग्लोरी में लेकर आना, विंटेज कार एग्जीबिशन का हिस्सा है, ये लोग इनको यहां पर लेकर आये है। सिर्फ राजस्थान ही नही पूरे देशभर से लेकर आये है, यह बहुत ख़ुशी की बात है। यह हर साल होता है और बहुत अच्छा इवेंट है, इस तरह के इवेंट होने चाहिए ताकि हमारे यहां ट्यूरिज्म बढ़े। जयपुर के लोगो को बहुत ख़ुशी होती है कि यहां आकर इन कारों को देखने का मौका मिलता है।

अन्य खबरें कांग्रेस पार्षद करण शर्मा अपनी ही पार्टी के विधायक डी सी बैरवा के विरोध में !

गौरतलब है कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को प्रोत्साहन और बढ़ावा देना है, जो हेरिटेज के मामले में विश्व के सबसे समृद्ध स्थानों में से एक है और ये विंटेज और क्लासिक कारें इसमें चार चांद लगाती हैं। इसके साथ ही भारत की समृद्ध ऑटोमोबाइल हेरिटेज को संरक्षित किया जा सकता है। राजस्थान में बहुत से होटल व्यवसायियों ने समृद्ध ऑटोमोबाइल इतिहास और लिगेसी को बचाने के लिए अपनी प्रॉपर्टीज जैसे जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, खिमसर, बूंदी आदि में छोटे म्यूजियम और डिस्पले स्थापित किए हैं। यह आयोजन उन पुराने मैकेनिकों को रोजगार के अवसर पैदा करने की प्रेरणा और उद्देश्य भी देता है, जिनका हुनर बदलती टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण बेकार हो गया है। भारत में जयपुर भी विंटेज और क्लासिक कार रेस्टोरेशन के लिए एक हब है!

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स