भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से भेंट

By Desk
On
  भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से भेंट

जयपुर  । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को नई दिल्ली में लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विकास परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की। शर्मा ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राजस्थान में विकास कार्यों की प्रगति, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा की गई।

केंद्रीय गृह मंत्री से भेंट-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शाह के साथ राजस्थान में विकास और प्रगति के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

अन्य खबरें जयपुर में आरएएस के नाम सुसाइड नोट लिख 14वीं मंजिल से कूदा आर्किटेक्ट

केंद्रीय वित्त मंत्री और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री से भेंट-मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी भेंट की। संसद भवन स्थित केंद्रीय वित्त मंत्री के कार्यालय में दोनों नेताओं ने प्रदेश की विकासशील योजनाओं, राजस्थान में वित्तीय संसाधनों का आवंटन, राज्य की आर्थिक विकास योजनाओं एवं केंद्र-राज्य सहयोग के विषयों पर सार्थक चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी संसद भवन में मुलाकात कर डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं, रिफाईनरी एवं भविष्य की रणनीतिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं केमिकल और फर्टिलाईजर मंत्री से भेंट-मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं केमिकल और फर्टिलाईजर मंत्री जे.पी.नड्डा से उनके जनपथ स्थित निवास पर मुलाकात कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

अन्य खबरें बस्तर, छत्तीसगढ़ से सांसद महेश कश्यप ने की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री से भेंट-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भी शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर खेलो इंडिया, यूथ गेम्स के साथ-साथ राजस्थान में खेल संबंधित आधारभूत संरचनाओं के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की।
केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री से भेंट-मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से स्नेहपूर्ण भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच राजस्थान में विकास परियोजनाओं, ई-बसों, अवसंरचना निर्माण तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में आगामी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

अन्य खबरें विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अरविन्दसिंह मेवाड़ को अर्पित की श्रद्धांजलि

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से उनके कृषि मंत्रालय स्थित कार्यालय में भेंट कर ग्रामीण विकास के विभिन्न विषयों को लेकर सकारात्मक चर्चा की। चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के संबध में राज्य सरकार द्वारा दिए प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स