भरतपुर में बड़ी कार्रवाई : ट्रक से 315 किलो गांजा बरामद,
भरतपुर। राजस्थान में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जयपुर नारकोटिक्स टीम और भरतपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 315 किलो गांजा बरामद किया है। अवैध मादक पदार्थों की यह बड़ी खेप त्रिपुरा से जयपुर लाई जा रही थी, जिसे ट्रक में रबर के ढेर के बीच छुपाकर रखा गया था।
कैसे हुई कार्रवाई?
जयपुर नारकोटिक्स टीम को इस खेप की पहले से ही सूचना मिल चुकी थी। टीम लगातार ट्रक का पीछा कर रही थी। जब यह संदिग्ध ट्रक भरतपुर जिले के सेवर टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तो भरतपुर पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। दोनों टीमों ने मिलकर ट्रक को रोका और जब तलाशी ली गई, तो प्लास्टिक के कट्टों में छुपा कर रखा गया 315 किलो गांजा बरामद हुआ।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्ती जारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेशानुसार राजस्थान में नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से यह साफ है कि प्रदेश में ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
क्या होगा आगे?
Comment List