सरकारी अस्पताल मे निशुल्क दवाईयो का टोटा, छोटे मरीज परेशान
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के सबसे बडे सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु विभाग मे पिछले लगभग एक महिने से साधारण दवाईयां जिनमे सर्दी-जुखाम, बुखार सहित अन्य छोटी-मोटी बिमारियो मे काम आने वाली दवाईयों जिनमे पेरासीटामोल, लिवो सेट्रीजीन,मोन्टी लुकास सहित अन्य दवाएं पिछले एक माह से उपलब्ध नही है।
इस कारण भर्ती छोटे बच्चो के निर्धन व गरीब परिजनो को उक्त साधारण दवाएं बाजार से खरीदनी पड़ रही है। वही ड्युटी पर तैनात चिकित्सक प्रभावशाली परिजनो को जिनके छोटे बच्चे या अन्य परिजन चिकित्सालय मे भर्ती है, उन्हें उक्त दवाईयों की बड़ी डोज को टूकडो मे काट कर उन्हें छोटी कर बच्चो को दे रहे है। जो छोटे बच्चो के स्वास्थ्य के लिए घातक है तथा बडे हादसे का न्यौता देने जेसा है।
सूत्रों ने बताया कि इस बात की जानकारी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भी है। मगर अभी तक उन्होने इस पर कोई विशेष ध्यान नही दिया।
Comment List