बुजुर्गों से मिलते हैं संस्कार और अनुभव-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

On
बुजुर्गों से मिलते हैं संस्कार और अनुभव-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

प्रदेश वरिष्ठ नागरिक संघ के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन में शरीक हुईं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

 

वृद्ध जनों के लिए सरकारी घोषणाऐं धरातल पर उतरें इसके लिए सरकार कर रही है प्रयास

अन्य खबरें बिहार दिवस के उपलक्ष में प्रवासी ​भाई—बहनों के साथ स्नेह मिलन समारोह 13 को:— श्रवण सिंह बगड़ी

जयपुर-भारतीय मजदूर संघ की इकाई प्रदेश वरिष्ठ नागरिक समिती के तृतीय अखिल भारतीय अधिवेशन के समापन समारोह में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी शरीक हुई। इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के प्रयास से वृद्धजनों को स्वास्थ्य, पेंशन, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार चाहती है की अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हम मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि परिवार छोटी इकाइयों में तब्दील हो रहे हैं, उसके लिए सरकार क्या करे कि परिवार टूटे नहीं और बुजुर्गों का साथ बना रहे। उस पर सरकार क्या कर सकती है यह सोचने की आवश्यकता है। राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है। केंद्र की योजनाओं को सही तरीके से लागू करते हुए हम बुजुर्गों की राय और समय-समय पर मार्गदर्शन लेते रहते हैं। बजट में भी वृद्धजनों की राय-मशवरा लेकर कई योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और सम्मान पूर्वक जीवन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज, पोर्टल के माध्यम से पेंशन और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। अटल पेंशन योजना, बचत योजना, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, वरिष्ठ नागरिक राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राष्ट्रीय वयोश्री आदि योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

अन्य खबरें प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर ED की रेड

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के संस्कार और अनुभव युवाओं के साथ मिलकर काम करेंगे तो परिणाम सकारात्मक होंगे। यह बदलाव का समय है, देश में तमाम बदलाव हो रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि देश में समाज की सोच को बदलने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। यह नया भारत है और नया भारत आदरणीय पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। वहीं राजस्थान को भी हम आने वाले समय में 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की तरफ अग्रसर हैं।

अन्य खबरें हिट एंड रन केस के आरोपी उस्मान खान को किया जिला कार्यकारिणी से निष्कासित !

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार नई पीढ़ी अति उत्साह में जल्दी निर्णय ले लेती है, ऐसे में हमें आप बज़ुर्गो से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। समय-समय पर आपका आशीर्वाद मिलता रहता है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा की हर जिले में वृद्धजन सहायता केंद्र खोलने का प्रस्ताव जो इस अधिवेशन में लिया गया है, उस पर भी सार्थक विचार करेंगे। साथ ही हम पीडब्ल्यूडी के सेवा ऐप, टूरिज्म ऐप की तरह वृद्धजनों के लिए भी एक ऐप बनाने के बारे में विचार करेंगे, जिसमें नजदीकी पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल, सरकारी योजनाओं की जानकारी, सुरक्षा जैसे कई और पहलुओं को शामिल किया जाएगा, ताकि तमाम जानकारियां एक ही ऐप पर वृद्धजनों को मिल सके।

कार्यक्रम में श्री अंशुभाई दवे अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, रविंद्र हिमते अखिल भारतीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ, श्री बसंत पिपलापुरे,श्री चंद्रकांत देशपांडे, श्री रवीरमण जी,श्री मानक जी वरिष्ठ प्रचारक,श्री जुगल जी भाई साहब, विद्याधर शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, श्री मोहनलाल वर्मा जी महामंत्री, श्री ज्ञान देव आहूजा पूर्व विधायक, श्री सुरेश पाटोदिया समाजसेवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ? आर्किटेक्ट भारत सैनी आत्महत्या मामले मैं 41 लाख नगद रुपए में समझौता ?
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
राजस्थान के मंत्रियों के लिए 13.60 करोड़ रुपए में 40 फॉच्यूनर गाड़ियां खरीदेगी सरकार !
राहुल गांधी के नित नए प्रयोग से सेवादल का हुआ बंटाधार 
संगीतमयी अंदाज़ में सजी उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोकप्रिय सांस्कृतिक श्रृंखला ‘कल्चर डायरीज’ की अलबेली शाम !
पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स