पेंटेकोस्टल स्कूल की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर,
भरतपुर। नगर निगम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णा कॉलोनी स्थित पेंटेकोस्टल स्कूल की बिल्डिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। निगम अधिकारियों के अनुसार, 1974 में मॉर्डन इंग्लिश स्कूल संस्था को यह जमीन स्कूल संचालन के लिए अलॉट की गई थी, लेकिन पिछले 10 वर्षों से यह स्कूल बंद पड़ा था।
नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि 2016 में इस स्कूल का अलॉटमेंट निरस्त कर दिया गया था। हालांकि, स्कूल ट्रस्ट ने इस फैसले के खिलाफ DLB (डायरेक्टर, लोकल बॉडीज) में अपील दायर की थी, लेकिन वह भी खारिज कर दी गई। इसके बाद नगर निगम ने आज विधिवत रूप से इस बिल्डिंग को गिराकर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया।
भरतपुर नगर निगम की टीम ने बिल्डिंग के अंदर मौजूद सामान को जब्त कर लिया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
"जो भी अवैध रूप से नगर निगम की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं, वे खुद ही जमीन समर्पित कर दें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।
Comment List