विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध – जिला कलेक्टर
बहरोड़। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 स्थित होटल मनोहर विलास में बुधवार रात को नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं एचआर फोरम ऑफ नीमराना एनसीआर के संयुक्त तत्वावधान में होली फागोत्सव एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोक संस्कृति, संगीत और रंगों का उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कल्पना अग्रवाल और अति विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगी हर सुविधा – जिला कलेक्टर
नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने के.के. शर्मा और के.जी. कौशिक के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से नहर का पानी लाने और 150 बैड के ईएसआईसी अस्पताल को शीघ्र शुरू करने की मांग रखी। इस पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि अस्पताल के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और नहर द्वारा पानी लाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि नीमराना औद्योगिक क्षेत्र निवेश के लिए अनुकूल स्थान है और पुलिस हमेशा उद्योगपतियों की सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है।
लोक कला और संस्कृति का शानदार संगम
फागोत्सव कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय भपंग वादक यूसुफ खान एंड पार्टी ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इसके अलावा, राधा-कृष्ण की होली फागोत्सव झांकियों ने भी सभी का मन मोह लिया।
सम्मान समारोह और विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर उद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अशोक गर्ग (एमजी पॉलीप्लास्ट), चंद्रमोहन झालानी (झालानी एक्स्ट्रूशन) और एल.एम. माथुर (द वाइप होटवायर) को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, उप पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, ईएसआईसी उपनिदेशक मुकेश मीणा, उपजिला कलेक्टर रामकिशोर मीणा, तहसीलदार अभिषेक यादव, थानाधिकारी राजेश मीणा, सहित प्रशासन और उद्योग जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comment List