“औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई, SRPF तैनात; प्रशासन को किस बात का है डर?”

By Desk
On
“औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई, SRPF तैनात; प्रशासन को किस बात का है डर?”

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में औरंगजेब की कब्र है, जिसे विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ओर से खत्म करने का ऐलान किया गया है. ऐसे में कब्र के पास स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की कुल 2 टुकड़ियां इसमें लगाई गई हैं, जिसमें एक खुल्दाबाद के मुख्य दरवाजे के पास लगाई गई है, जहां एक पुलिस वैन को डिप्लॉयड किया गया है.

दूसरी टुकड़ी को औरंगजेब की कब्र के पास नक्कारखाना दरवाजे के बाहर खड़ा किया गया है. इसके अलावा लोकल खुल्दाबाद पुलिस को सिविल ड्रेस में बाजार, कब्र के पास और ख्वाजा बुरहानुद्दीन मजार के बाहर खड़ा किया गया है. 22 ख्वाजा दरगाह समिति के दफ्तर पर भी एक सिपाही गश्त लगा रहा है. स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. ऐसे में लोगों को चेकिंग के बाद ही कब्र पर जाने की इजाजत दी जा रही है.

छावा के बाद से चर्चा में औरंगजेब
औरंगजेब को लेकर कई दिनों से बहस छिड़ी हुई है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर औरंगजेब की कब्र का अंत होगा, जिसके बाद अब कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. औरंगजेब के मकबरे का मुद्दा समय-समय पर उठता रहता है. अब जब से विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ आई है. तब से ये मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है.

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग
अब हिंदू संगठनों की ओर से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की जा रही है. फिल्म ‘छावा’ आने के बाद से ये मांग और ज्यादा बढ़ गई है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से न सिर्फ 17 मार्च को कब्र हटाने की बात कही, साथ ही कब्र न हटाने पर बाबरी स्टाइल में कारसेवा करने की चेतावनी भी दी है. मकबरा फिलहाल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण में है और अब प्रशासन की ओर से कब्र की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी फिल्म 'The Young Tank Commander' के प्रीमियर में हुई शामिल उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी फिल्म 'The Young Tank Commander' के प्रीमियर में हुई शामिल
शहीद अरुण खेत्रपाल की वीरगाथा पर बनी है फिल्म
पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी श्रीमती कौशल देवी जोशी का निधन
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नीरज उधवानी के निवास पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।
पंजाब सरकार पंजाब के हर कोने से नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध : मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने श्रुति चौधरी एवं किरण चौधरी से की शिष्टाचार भेंट
जयपुर में कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने ली बैठक
ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर जोरदार धमाका, कई के मारे जाने की आशंका