RSS को छुआछूत खत्म करने की दी चुनौती
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आईफा अवॉर्ड्स के बहाने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आरएसएस के इशारे पर नियमों में बदलाव कर रही है। जूली ने सीधा सवाल दागा— "अगर आरएसएस में हिम्मत है, तो वह राजस्थान में छुआछूत खत्म करके दिखाए और दलितों को आगे लाने के लिए अभियान चलाए।"
सत्ता पक्ष ने जताया एतराज : जूली के इस बयान पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और सदन में हंगामा किया। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने सरकार को गरीबों और वंचित वर्गों की अनदेखी का आरोप लगाया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सरकार पर वार : टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा— "आप किस सनातन की बात करते हैं, मुख्यमंत्री जी? दिवाली पर गरीबों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिली और अब होली भी आ गई, फिर भी लोग इंतजार कर रहे हैं।"
'मुख्यमंत्री निवास केवल खास लोगों के लिए खुला' : नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री निवास आम जनता के लिए बंद हो गया है, जबकि केवल खास लोगों को ही वहां पहुंचने की इजाजत मिलती है। उन्होंने मांग की कि दिव्यांगजन समेत जरूरतमंद लोगों की सुनवाई के लिए विशेष सुविधा की व्यवस्था होनी चाहिए।
Comment List