आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात...

By Desk
On
   आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात...

जयपुर। पिछले दिनों जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स की धूम देखने को मिली, जहाँ बॉलीवुड के चमकते सितारों ने शिरकत कर इस इवेंट को खास बनाया। लेकिन इस साल का आईफा कई मायनों में खास रहा, क्योंकि अपने 25वें वर्ष में इसने सिर्फ सिनेमा का जश्न ही नहीं मनाया, बल्कि एक खूबसूरत पहल के ज़रिए प्रकृति को भी साथ जोड़ा। इसी कड़ी में, जयपुर में ‘आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन’ की स्थापना की गई, जो एक हरित विरासत छोड़ने की दिशा में एक अनूठा कदम था।

इस पहल की सबसे खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को ध्यान में रखते हुए, आईफा ने इस बार बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड्स के विजेताओं की माताओं के सम्मान में पेड़ लगाए। यह सिर्फ हरियाली बढ़ाने की पहल नहीं थी, बल्कि उन माताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक तरीका भी था, जिन्होंने सिनेमा जगत को इतनी शानदार प्रतिभाएँ दी। यह गार्डन आम जनता के लिए भी खोला गया, जहाँ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुकून भरा समय बिता सके और प्रकृति के करीब आ सके।
आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, "आईफा सिर्फ फिल्मों का सम्मान करने वाला मंच नहीं है, बल्कि यह संस्कृति और पर्यावरण को सहेजने का एक आंदोलन भी है। रीको के साथ मिलकर, हमने सिनेमा और प्रकृति को एक नई दिशा में जोड़ने की कोशिश की।

अन्य खबरें  बजट घोषणाओं के कार्यों को गति देते हुए कार्य पूर्ण करें

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News