कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग की डीपीआर तैयार की जाएगी : दीया कुमारी
जयपुर। पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पुष्कर - अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग के सम्बन्ध में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीपीआर) तैयार कर दी गई है। जिसे पर्यटन मंत्रालय, केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अन्तर्गत स्वीकृति के लिए पत्र 31 दिसम्बर 2024 को भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने पर राज्य सरकार द्वारा इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।
पर्यटन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की संपूर्ण राशि स्वीकृत न किये जाने की स्थिति में विभिन्न विभागों एवं अजमेर नगर निगम के मध्य कार्य विभाजन किया जाएगा एवं राज्य सरकार द्वारा प्रोजेक्ट की शेष राशि का वहन किया जाएगा।
इससे पहले विधायक अनीता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पर्यटन मंत्री ने बताया कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में पुष्कर – अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग में विकास कार्य करवाये जाने की घोषणा की गई है।
Comment List