निर्झरणा तहसील के ग्रामीणों ने बाबू के ट्रांसफर की मांग,

By Desk
On

दौसा। जिले की निर्झरणा तहसील में कार्यरत एक बाबू के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। तहसील कार्यालय में तैनात बाबू राजेश के व्यवहार से नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उसके स्थानांतरण की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि बाबू राजेश आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है और किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं होता। इसके अलावा, उस पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए हैं। लोगों का कहना है कि बाबू राजेश जनता का शोषण करता है और फाइलों को बेवजह लटकाकर रखता है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अन्य खबरें  सीएम भजनलाल शर्मा ने दिया राजस्थान में फिल्म शूटिंग का न्योता,

ग्रामीणों ने तहसीलदार से अनुरोध किया कि इस बाबू का जल्द से जल्द अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि आम लोगों को अपने सरकारी कार्य करवाने में आसानी हो।

अन्य खबरें  अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News