जसवंतपुरा में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का संचालन शुरू
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार किसानों को वर्ष 2027 से दिन में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपलब्ध कराने की योजना के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विद्युत प्रसारण निगम ने जालौर जिले के जसवंतपुरा में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन का संचालन शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि जसवंतपुरा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से बिजली आपूर्ति में बाधाएं आ रही थीं। बार-बार ट्रिपिंग और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या से उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इन चुनौतियों को देखते हुए जसवंतपुरा में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
इस परियोजना पर कुल 22 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके शुरू होने से जसवंतपुरा, पावली, मदिया, कागमाला, पूरण और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की छीजत में कमी आएगी, वोल्टेज की गुणवत्ता में सुधार होगा और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
नथमल डिडेल ने बताया कि इस ग्रिड से सालाना 72.93 लाख यूनिट विद्युत छीजत की बचत होने की संभावना है, जिससे सरकार को लगभग 3 करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व बचत होगी।
Comment List