शांति समिति की बैठक : होली-ईद पर शांति व्यवस्था के निर्देश
दौसा। जिले में होली और ईद को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। कलेक्टर देवेन्द्र कुमार और एसपी सागर राणा ने बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कलेक्टर की अपील : भाईचारे से मनाएं त्योहार
कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी समुदायों के लोग आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ अपने त्योहार मनाएं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि होली और ईद पर्व के अवसर पर शांति बनाए रखें और समाज में सद्भावना का संदेश दें।
एसपी का सख्त संदेश : असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई
एसपी सागर राणा ने कहा कि त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या हुड़दंग मचाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
अवैध नशे और डीजे पर भी हुई चर्चा
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने तेज आवाज में डीजे बजाने, हुड़दंग करने और यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। एसपी ने कहा कि प्रशासन अवैध नशे पर सख्ती से रोक लगाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।
Comment List