तालाब किनारे मिला 2 वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों में कोहराम

By Desk
On
    तालाब किनारे मिला 2 वर्षीय बच्ची का शव, परिजनों में कोहराम

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मोहल्ला ब्रह्मनान की नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले रफीउद्दीन की दो वर्षीय बेटी मन्नत का शव तालाब के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला।
मन्नत बीते शनिवार शाम करीब 6 बजे घर से अचानक लापता हो गई थी। परिवार ने उसे आसपास के इलाकों में काफी तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। रविवार सुबह करीब 10 बजे मासूम का शव घर के पास ही स्थित तालाब के किनारे पड़ा मिला।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह और सीओ सत्य प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य खबरें  युवा किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं : योगी आदित्यनाथ

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News