होली से नफरत छोड़ना होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

By Desk
On
   होली से नफरत छोड़ना होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

गाजियाबाद । कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए होली पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है, तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि धमकी देने का काम आतंकियों का होता है और भारत किसी से नहीं डरता। भारत आईएसआईएस से नहीं डरता, भारत हिजबुल मुजाहिदीन से नहीं डरता, भारत खालिस्तानियों से नहीं डरता। भारत आतंकवादियों, दहशतगर्दों से ना डरा है और ना डरेगा।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं पर्सनल लॉ बोर्ड के जिम्मेदार लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस मुल्क को डराने की कोशिश ना करें। यह मुल्क आपका है, आप इस मुल्क के हैं। आप इस मुल्क की मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी मुल्क की मिट्टी में दफनाए जाएंगे और मुल्क को धमकी देने वाला, वतन को धमकी देने वाला वतनपरस्त नहीं होता।

अन्य खबरें “शराब के नशे में स्कूल में घुसा गुंडा, क्लास में घुसकर टीचरों को पीटा”

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के होली पर दिए विवादित बयान 'हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी' पर भी राय दी।

अन्य खबरें  मायावती के मुस्लिमों वाले बयान पर शिवपाल ने कहा- उन्हें चिंता करनी चाहिए,

उन्होंने कहा कि होली हिंदू और मुसलमान में नहीं बांटना चाहिए। होली हिंदुस्तान का त्योहार है। होली पूरे हिंदुस्तान का त्योहार है और जिसे होली से नफरत है, उसे हिंदुस्तान से मोहब्बत कैसे हो सकती है। अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है, तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। कभी किसी हिंदू नेता ने कहा है कि ईद मत मनाओ, कभी किसी देश के बड़े पद वाले ने कहा है कि हमें ईद से नफरत है, ईद मत मनाओ या कोई। कभी किसी ने कहा मुहर्रम मत मनाओ। ये देश बहुत खूबसूरत है, इसे बिगाड़ने की कोशिश मत करो।

अन्य खबरें  यह उनकी आंतरिक समस्या, इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News