बजट घोषणाओं के कार्यों को गति देते हुए कार्य पूर्ण करें

By Desk
On

बहरोड़। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों को बजट घोषणाओं के कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को गति देते हुये भूमि चिन्हिकरण, भूमि आवंटन, नवीन कार्यों की डीपीआर, टैंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करते हुये विकास कार्यों को समय पर पूरा करें जिससे विकास कार्यों का लाभ आमजन को मिल सके।

उन्होंने बजट घोषणाओं के ऐसे कार्य जो अभी तक शुरू नहीं किये गये हैं, ऐसे कार्यों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये शीघ्र शुरू कराने तथा प्रगतिरत कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि बजट घोषणा में क्रमोन्नत किए गए संस्थान जब तक स्वीकृत नए भवन निर्माण नहीं हो जाते तब तक पूर्व में उपयोग किए जा रहे भवन व व्यवस्था में ही क्रमोन्नत सुविधाओं का संचालन कर आमजन को लाभ पहुंचाएं.

अन्य खबरें  कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने की जेडीए अफसरों के साथ बैठक

उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करते हुये जिले को अग्रणी पायदान पर रखें। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित करते हुये विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये।

अन्य खबरें  आवंटन सलाहकार समितियां गठित : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रकरणों को निस्तारित कर एवरेज डिस्पोजल टाइम को बेहतर करते हुए जिले की रैंकिंग में सुधार करने को कहा. उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये जिले व शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ रखें जिससे आमजन को पेयजल की परेशानी न होl पीडब्ल्यूडी को शहरी क्षेत्रों की सड़कों को चिन्हिकरण करते हुए मरम्मत का कार्य समय पर पूर्ण कराने एवं विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

अन्य खबरें Hindoli Assembly Election Results 2023

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सड़क, बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को समय पर लाभ मिल सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News