पर्याप्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें- जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर ने यह बात सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक के अर्न्तगत जल जीवन मिशन की मासिक समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देकर एफएचटीसी के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर घर जल कनेक्शन के तहत लक्ष्यनुरूप कनेक्शन कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने जिले के शेष रहे पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों पर नल कनेक्शन कार्य पूर्ण करने को कहा.
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में आमजन को पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर लेंवे, शहर में पेयजल पाईप लाईनों में हो रहे लीकेजों का सर्वे करवाकर ठीक करायें, पर्याप्त टैंकर व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे आमजन को पर्याप्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि लक्षायनुसार नल कनेक्शन में पीछे चल रहे उपखंड के अधिकारी संवेदनशीलता व सक्रियता के साथ कार्य करें जिससे कि आमजन को परेशानी नहीं उठानी पड़े. बजट घोषणाओं कि क्रियान्वित सुनिश्चित करें. नगर परिषद व नगरपालिकाओं के एक्सटेंशन को ध्यान में रखते हुए जल आपूर्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही अभी से पूरी करें.
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी रामनिवास यादव ने पूर्व में की गई बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं जिले की प्रगति का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया।
Comment List