आरा में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े डकैती,
आरा। बिहार के आरा में एक बार फिर बेखौफ डकैतों ने तनिष्क शो रूम को अपना निशाना बनाया है. भोजपुर जिले में आरा बाजार के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शो रूम में धड़धड़ाते घुसे बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियों को बंधक बनाकर महज 20 मिनट में ही 25 करोड़ से अधिक के जेवर लूट लिए. बदमाश इतने बेखौफ थे कि किसी ने भी ना तो अपना चेहरा छुपाने की कोशिश की और ना ही इस वारदात के दौरान किसी से डरे.
शोरूम के कर्मचारियों के मुताबिक, जब स्टॉक निकाला ही जा रहा था तभी सात से आठ अपराधी शोरूम पहुंच गए और हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है। इनमें एक अपराधी ने मास्क लगाया था, जबकि अन्य सभी अपराधी मुंह खुला रखे थे।
बताया गया कि ग्राहक बनकर पहले दो अपराधी घुसे, जिसके बाद हथियार के बल पर लूटपाट की गई। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
जानकारी के मुताबिक, इस शोरूम में सुरक्षा के नाम पर दो गार्ड भी थे। अपराधियों ने पहले एक सुरक्षा गार्ड से हथियार का भय दिखाकर उसकी बंदूक लूट ली। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंच सकी।
भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधियों की लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अपराधियों ने कितने पैसों या गहनों की लूटपाट की है। कर्मचारियों का कहना है कि लुटेरे अधिकांश आभूषण ले गए हैं। अभी स्टॉक मिलाया जा रहा है। स्टॉक मिलाने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।
Comment List