समाज की महापंचायत बुलाने की तैयारी,
दौसा। बैरवा समाज के गणमान्य नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को डोरिया कृषि फार्म, गणेशपुरा रोड पर आयोजित हुई। इस बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और सामाजिक सुधारों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच कन्हैयालाल बैरवा ने की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज में सुधार के लिए जिला स्तर पर महापंचायत बुलाई जाएगी। इस महापंचायत को आयोजित करने की जिम्मेदारी अखिल भारतीय बैरवा महासभा (जिला शाखा) को सौंपी गई।
16 मार्च को होगा महत्वपूर्ण निर्णय
महापंचायत को लेकर आगे की रणनीति और सामाजिक सुधार के मुद्दों को तय करने के लिए 16 मार्च को डोरिया कृषि फार्म, गणेशपुरा रोड पर एक और बैठक होगी। इस बैठक में समाज के गणमान्य नागरिकों के अलावा बैरवा महासभा की सभी तहसील इकाइयों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में मौजूद रहे ये गणमान्य लोग
इस बैठक में बैरवा समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, जिला महामंत्री धन्नालाल बैरवा, जिला परिषद सदस्य भोमाराम बैरवा व कल्याण सहाय गोठवाल, एडवोकेट रामलाल गोठवाल, रामलाल एडवोकेट, नवल किशोर एडवोकेट बासना, अजय कुमार बैरवा, एडवोकेट पुष्कर नारायण बैरवा, मिश्रीलाल बैरवा, एडवोकेट सुरेश बंसीवाल, कैलाश ठेकेदार चावंड, जगदीश बंसीवाल, एडवोकेट दीपेंद्र कलोता, चिमनलाल डोरिया आदि शामिल थे।
Comment List