फाइनल का महासंग्राम में भारत बनाम न्यूजीलैंड,
दुबई। 25 साल बाद, वही टूर्नामेंट, वही जोश, लेकिन नए सितारे! भारत और न्यूजीलैंड एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। सवाल बस एक है— कौन बनेगा चैंपियन?
22 खिलाड़ियों का आमना-सामना : हमने दोनों टीमों के संभावित 11-11 खिलाड़ियों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है। कौन सी टीम किसमें मजबूत, किसमें कमजोर— आइए जानें:
बैटिंग डिपार्टमेंट: विराट कोहली चमके, लेकिन बाकी...?
कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के टॉप स्कोरर हैं।
स्ट्राइक रेट और एवरेज के मामले में न्यूजीलैंड के टॉप-ऑर्डर बैटर्स कुछ हद तक भारतीय बल्लेबाजों से आगे हैं।
बड़े मैचों के खिलाड़ी कौन? आंकड़े बताते हैं कि भारत के बल्लेबाजों ने फाइनल्स में ज्यादा रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर्स : कौन कर सकता है कमाल?हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का डबल रोल भारत के लिए गेम चेंजर हो सकता है।न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर्स ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट बनाए रखा है।
बॉलिंग अटैक : कौन करेगा फाइनल में कहर?
भारत के बॉलर्स ने 4 मैचों में 37 विकेट चटकाए हैं, जो शानदार आंकड़ा है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी घातक फॉर्म में है।
कीवी बॉलर्स ने हालांकि इकोनॉमी रेट बेहतर रखा है, जिससे वे मैच पर पकड़ बना सकते हैं।
कौन किस पर भारी?
Comment List