विद्युत प्रसारण निगम के 6 ग्रिड सब-स्टेशन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत

By Desk
On
   विद्युत प्रसारण निगम के 6 ग्रिड सब-स्टेशन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत

जयपुर | राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 6 ग्रिड सब–स्टेशनों को अंक आधारित कार्य कुशलता योजना के आधार पर 2024 के चतुर्थ त्रैमासिक में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया है। इसमें 3 ग्रिड सब-स्टेशन 220 के.वी व 3 ग्रिड सब–स्टेशन 132 के.वी के हैं ।

प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने आज इन 6 ग्रिड सब-स्टेशनों के अधिकारियों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अन्य खबरें Hindoli Assembly Election Results 2023

जिन ग्रिड सब-स्टेशनों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है, उनमें 220 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशन श्रेणी में जयपुर जोन के भरतपुर सर्किल में सिकराय, अजमेर जोन के भीलवाड़ा सर्किल में गुलाबपुरा, जोधपुर जोन के जोधपुर सर्किल के एन. पी.एच., जोधपुर एंव 132 के.वी. ग्रिड सब स्टेशनों की श्रेणी में जयपुर जोन के जयपुर सिटी सर्किल में वैशाली नगर, अजमेर जोन के सीकर सर्किल में अजीतगढ़, जोधपुर जोन के सिरोही सर्किल में सांचौर हैं

अन्य खबरें  वसुन्धरा राजे ने जन्मदिन पर करवाया शत्रु विनाशक यज्ञ

नथमल डिडेल ने बताया कि प्रसारण निगम के ग्रिड सब-स्टेशनों के तकनीकी आंकलन हेतु अंक आधारित कार्यकुशलता योजना बनाई गई है जिसे प्रसारण निगम में लागू किया गया है। इस योजना के तहत समस्त ग्रिड सब-स्टेशनों के विभिन्न तकनीकी बिन्दु, रख-रखाव एंव अन्य कार्यों का मासिक आधार पर आंकलन किया जाता है।

अन्य खबरें  कोटपूतली-बहरोड़ में अपराध समीक्षा बैठक : महिला अत्याचार,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News