तीन शहरों में 22 ठिकानों पर छापेमारी...
जयपुर | राजस्थान के तीन शहरों—जयपुर, लालसोट और बहरोड़ में शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बड़े कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की। यह रेड कारपेट, रियल एस्टेट और कार्गो बिजनेस से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर हुई, जिन पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है।
जयपुर में 19, लालसोट में 2 और बहरोड़ में 1 ठिकाने पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने सुबह 7 बजे ही दबिश दी। जयपुर के ब्रह्मपुरी, बजाज नगर और बापू नगर स्थित बिजनेसमैन अनिल गुप्ता, अशोक पाटनी और शब्बीर खान के घरों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
जांच एजेंसियों को इन व्यापारियों के पास बेनामी संपत्तियों और अघोषित संपत्तियों की जानकारी मिली है। शुरुआती छानबीन में भारी मात्रा में कैश, बैंक लॉकर और वित्तीय दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनका सत्यापन जारी है। इनकम टैक्स अधिकारियों का मानना है कि इस रेड में करोड़ों की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हो सकता है।
बहरोड़ में आशादीप बिल्डर्स के दफ्तर पर जब इनकम टैक्स की टीम पहुंची तो वहां ताला लटका मिला। टीम को देखते ही सोसाइटी के कर्मचारी सतर्क हो गए और किसी ने भी ऑफिस नहीं खोला। अधिकारी गाड़ियों में बैठे रहे और उच्च अधिकारियों से निर्देश का इंतजार करते रहे।
लालसोट में कारपेट व्यवसाय से जुड़े प्रकाश चंद पाटनी के घर भी इनकम टैक्स की रेड हुई। अधिकारियों ने पाटनी हाउस के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती कराई, जिससे कोई भी अंदर-बाहर न जा सके। पाटनी परिवार का कारपेट उद्योग के अलावा पेट्रोल पंप और अनाज मंडी में भी कारोबार है।
इन तीनों व्यवसायियों का आपस में गहरा कनेक्शन है और काफी समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। आईटी डिपार्टमेंट ने पूरी जांच के बाद ही इस छापेमारी की योजना बनाई।
Comment List