Scam करने का ये तरीका अपना रहे स्कैमर्स,

By Desk
On
   Scam करने का ये तरीका अपना रहे स्कैमर्स,

यूट्यूब सीईओ नील मोहन का वीडियो आया है जिसमें वह क्रिएटर्स को अलर्ट कर रहे हैं। कंपनी ने क्रिएटर्स को अलर्ट करते हुए कहा कि क्रिएटर्स को स्कैम में फंसाने के लिए स्कैमर्स नील मोहन का AI जनरेटेड वीडियो इस्तेमाल कर रहे हैं। यूट्यूब ने ऐसे किसी भी वीडियो पर भरोसा न करने और इसके साथ दिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। 

यूट्यूब ने कहा है कि स्कैमर्स इस वीडियो को प्राइवेटली शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में मोनेटाइजेशन पॉलिसी को लेकर फर्जी दावे किए जा रहे हैं। असल में स्कैमर्स इस वीडियो के जरिए क्रिएटर्स की निजी जानकारी चुराने और पैसे की चपत लगाने की ताक में हैं। कंपनी ने कहा कि एआई से बने इस फर्जी वीडियो में नील मोहन को मोनेटाइजेश पॉलिसी में बदलाव की बात करते हुए दिखाया गया है। ये एक फिशिंग स्कैम है और इस पर क्लिक करने से बचें। लिंक पर क्लिक करने से डिवाइड में मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है या क्रिएटर्स की निजी जानकारी स्कैमर्स के हाथ लग सकती है। 

अन्य खबरें  12GB रैम वाला Redmi Note 14 5G हुआ लॉन्च,

यूट्यूब ने कहा कि उसके प्रतिनिधि कभी भी प्राइवेट वीडियो के जरिए क्रिएटर्स से संपर्क नहीं करते। कई फिशिंग स्कैमर्स यूट्यूब की नकल कर क्रिएटर्स को स्कैम करने की ताक में हैं।

अन्य खबरें  अब SMS कोड की जगह QR स्कैन से होगी वेरिफिकेशन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News