बजट में अल्पसंख्यकों पर मेहरबान सिद्धारमैया,

By Desk
On
   बजट में अल्पसंख्यकों पर मेहरबान सिद्धारमैया,

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को अपना 16वां बजट पेश किया, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अल्पसंख्यकों के लिए इस प्रोत्साहन को तुष्टीकरण बताया। बजट में कुल व्यय 4,09,549 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें राजस्व व्यय के लिए 3,11,739 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय के लिए 71,336 करोड़ रुपये और ऋण चुकौती के लिए 26,474 करोड़ रुपये शामिल हैं। राजकोषीय घाटा ₹90,428 करोड़ (जीएसडीपी का 2.95%) अनुमानित है, जबकि राजस्व घाटा ₹19,262 करोड़ (जीएसडीपी का 0.63%) आंका गया है।

बजट में कहा गया है कि हज यात्रियों और उनके रिश्तेदारों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए बेंगलुरू स्थित हज भवन में एक अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक महिलाओं की उच्च शिक्षा को सहायता प्रदान करने के लिए वक्फ संस्थाओं के खाली भूखंडों पर 15 महिला महाविद्यालयों के निर्माण की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा, वर्ष 2025-26 के दौरान 16 नए महिला महाविद्यालय शुरू किए जाएंगे। राज्य के गुरुद्वारों में आवश्यक बुनियादी ढांचा सृजित करने के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है।

अन्य खबरें  कांग्रेस नेता ने पंजाब में पार्टी को रोकने की साजिश करार दिया

बेंगलुरु में बौद्ध अध्ययन अकादमी की स्थापना की जाएगी। बेंगलुरु के महाबोधि अध्ययन केंद्र में 100 साल पुरानी लाइब्रेरी को 1 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल और अपग्रेड किया जाएगा। जैन, बौद्ध और सिख समुदायों के समग्र विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का अनुदान निर्धारित किया गया है। ईसाई समुदाय के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। जैन पुजारियों, सिखों के मुख्य ग्रंथी और मस्जिदों के पेश इमामों को दिया जाने वाला मानदेय बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। सहायक ग्रंथी और मुअज्जिन को दिया जाने वाला मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा।

अन्य खबरें कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने PM मोदी का लिया इंटरव्यू? पूछे कई सवाल…

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कॉलोनी विकास कार्यक्रम की घोषणा 1,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ की गई। मुस्लिम कब्रिस्तानों और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रुपये (पिछले साल 100 करोड़ रुपये दिए गए थे)। अल्पसंख्यक समुदाय के सामूहिक विवाह कराने वाले गैर सरकारी संगठनों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। अल्पसंख्यक निदेशालय द्वारा संचालित स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अन्य खबरें  संभल में होली को लेकर मस्जिदों को तिरपालों से ढंकने का काम शुरू

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स पर पोस्ट किया: "भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचारियों ने फर्जी बजट पेश करने से पहले ही तुष्टीकरण शुरू कर दिया!!" एक अन्य पोस्ट में इसे “हलाल बजट” कहा गया, जिसमें “एससी, एसटी और ओबीसी” के लिए कुछ भी नहीं था। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि आज कर्नाटक सरकार का बजट पेश करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने पुष्टि की कि कैटेगरी-II बी के तहत सार्वजनिक निर्माण अनुबंधों का 4% मुसलमानों के लिए आरक्षित किया जाएगा। “एससी, एसटी, कैटेगरी-I, कैटेगरी-II ए और कैटेगरी-II बी से संबंधित आपूर्तिकर्ताओं के लिए विभिन्न सरकारी विभागों, निगमों और संस्थानों के तहत वस्तुओं और सेवाओं की खरीद में ₹1 करोड़ तक का आरक्षण प्रदान किया जाएगा।”

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित