उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाए सवाल

By Desk
On
   उद्घाटन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाए सवाल

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पुनः उद्घाटन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर का पद बहुत गरिमामय होता है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन पहले ही हो चुका था, जिसमें तत्कालीन स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

गहलोत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस सरकार की परियोजनाओं को रोका जाता रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इसी तरह वसुंधरा राजे सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिफाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ के लिए बुलाया, जबकि इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास उनकी सरकार में डॉ. वीरप्पा मोइली और सोनिया गांधी द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि 37 हजार करोड़ की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब एक लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है, लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ।

अन्य खबरें  राजस्थान के मंत्री जोगाराम का पलटवार, बोले- 'परिणाम सामने है'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने भाजपा शासन में शुरू की गई किसी भी परियोजना को बंद नहीं किया, जिसमें ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) भी शामिल है। उन्होंने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब को लेकर कहा कि यह देश में अपनी तरह की अनूठी परियोजना है, जो केवल दिल्ली में ही मौजूद है। इसे राज्य के पत्रकारों, साहित्यकारों, सेवानिवृत्त नौकरशाहों, न्यायपालिका के पूर्व अधिकारियों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के लिए एक मंच के रूप में विकसित किया गया था।

अन्य खबरें  मेहंदीपुर बालाजी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News