भरतपुर में पटवारी 15,000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

By Desk
On
   भरतपुर में पटवारी 15,000 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर कलेक्ट्रेट के भू-अभिलेख अनुभाग में कार्यरत पटवारी दिनेश सैनी को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि ACB चौकी धौलपुर को शिकायत मिली थी कि परिवादी के माता-पिता के नाम से कोर्ट में चल रहे दावे की दुरुस्ती एवं एसडीएम कोर्ट में धारा 136 रेवेन्यू एक्ट के तहत स्टे दिलाने के बदले पटवारी दिनेश सैनी ने ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी।

अन्य खबरें  2026 के प्रचार के लिए एलयूबी और सीडोस ने लगाई स्टॉल

शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक (DIG) राजेश सिंह के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की। योजना के तहत पटवारी को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य खबरें  वसुन्धरा राजे ने जन्मदिन पर करवाया शत्रु विनाशक यज्ञ

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

अन्य खबरें  आईफा 25 फॉरएवर ग्रीन गार्डन की सौगात...

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News