केजरीवाल का काफिला, BJP-Congress ने कसा तंज,

By Desk
On
   केजरीवाल का काफिला, BJP-Congress ने कसा तंज,

सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पास के आनंदगढ़ गांव में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम होशियारपुर पहुंचे। केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता शहर के बाहरी इलाके चोहल वन विश्राम गृह पहुंचे, जहां होशियारपुर के विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा ने उनका स्वागत किया। मामले से परिचित लोगों ने बताया कि केजरीवाल बुधवार को ध्यान केंद्र जाने से पहले आप नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। उन्हें शाम तक सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। ध्यान अभ्यास गुरुवार से शुरू होगा और 15 मार्च तक चलेगा। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की उनके विशाल काफिले के लिए आलोचना की गई, AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष करते हुए कहा कि काफिला "डोनाल्ड ट्रम्प के काफिले से भी बड़ा था"। काफिले के साथ, जिसमें 100 से अधिक पंजाब पुलिस के जवान और बुलेटप्रूफ वाहन शामिल थे। मालीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज ख़ुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। ग़ज़ब ही है… कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का ज़रिया बना लिया है।

अन्य खबरें  विपक्ष के सदस्यों को रिफ्रेश कोर्स कराया जाए : जेपी नड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूछा, "पंजाब के करदाताओं द्वारा वित्त पोषित एक भव्य सुरक्षा परेड की किस तरह की विपश्यना की आवश्यकता है?" उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, जो कभी वैगनआर में एक आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से अधिक पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एम्बुलेंस के एक भव्य काफिले में एक वीआईपी महाराजा की तरह विपश्यना के लिए जा रहे हैं, जो शांति के लिए एक रिट्रीट है। उन्होंने कहा कि यदि सत्ता ही उनकी परीक्षा थी, तो वे बुरी तरह विफल रहे हैं.... AAP का सच सामने आ गया है, धोखा, पाखंड और VIP अहंकार चरम पर है। 

अन्य खबरें  देश को गुमराह करने के लिए किया जा रहा वक्फ बिल का विरोध : जगदम्बिका पाल

भाजपा दिल्ली ने एक्स पर लिखा कि क्या से क्या हो गए देखते-देखते। दिल्लीवासियों ने भ्रष्ट केजरीवाल को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया, फिर भी उनके मन से सत्ता का मोह कम होने का नाम नहीं ले रहा। खुद को 'आम आदमी' कहने वाले केजरीवाल अब सत्ता में भी नहीं हैं, फिर किस हक से गाड़ियों के इतने बड़े काफिले के साथ पंजाब में VIP ट्रीटमेंट ले रहे हैं? यह कैसा आम आदमी है जिसके शौक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे?

अन्य खबरें  आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर पवन खेड़ा ने भाजपा को घेरा,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित