प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की,

By Desk
On
  प्रधानमंत्री मोदी ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की,

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की और कहा कि वह व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में नयी साझेदारियों के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के लिए ‘असीमित अवसरों के द्वार खुलने’ को लेकर आशान्वित हैं।

राजकुमारी एस्ट्रिड भारत में बेल्जियम के एक उच्च स्तरीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व कर रही हैं जो एक से आठ मार्च तक की यात्रा पर है। इस यात्रा का लक्ष्य दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश सहयोग को बढ़ाना है।

अन्य खबरें  BJP सांसद ने PM Modi को बताया आधुनिक भगीरथ,

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मिलकर मुझे खुशी हुई। भारत में 300 सदस्यीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की उनकी पहल की मैं सराहना करता हूं। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, कृषि, जीवन विज्ञान, नवाचार, कौशल और शैक्षणिक आदान-प्रदान में नयी साझेदारी के माध्यम से अपने लोगों के लिए असीमित अवसरों के द्वार खुलने की मैं आशा करता हूं।’’

अन्य खबरें  ED ने मारा छापा, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कार्रवाई

प्रधानमंत्र कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार मोदी ने राजकुमारी एस्ट्रिड का भारत में स्वागत किया तथा 300 से अधिक सदस्यों के एक बड़े प्रतिनिधिमंडल को लाने की उनकी पहल की सराहना की, जिसमें प्रमुख व्यापारिक नेता, सरकारी अधिकारी तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे।

अन्य खबरें कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल

यह दूसरी बार है जब राजकुमारी एस्ट्रिड ने भारत में आर्थिक मिशन का नेतृत्व किया है। यह दोनों देशों के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों के महत्व को रेखांकित करता है, जो लगातार बढ़ रहे हैं। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री और राजकुमारी एस्ट्रिड के बीच व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, नवाचार, स्वच्छ ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, कृषि, कौशल, शैक्षणिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक तथा लोगों के बीच संबंधों समेत कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

दोनों पक्षों ने उभरते और उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों में सहयोग के लिए नए रास्ते खोजने के वास्ते मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे आर्थिक लचीलापन बढ़ेगा, नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए द्विपक्षीय सहयोग गहरा होगा।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित