माइंस विभाग का अधिक से अधिक रेवेन्यू संग्रहण पर फोकस,

By Desk
On

जयपुर । प्रमुख सचिव माइंस एवं जियोलोजी टी. रविकान्त ने कहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए विभाग का फोकस अधिक से अधिक रेवेन्यू संग्रहण करना है। इसके लिए राजस्व संग्रहण की दैनिक आधार पर मोनेटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि माइंस विभाग ने 3 मार्च तक 24 फीसदी विकास दर के साथ 7963 करोड़ से अधिक का रेवेन्यू राजकोष में जमा कर माइंस के रेवेन्यू अर्जन का नया रेकार्ड बना दिया है। उन्होंने बताया कि विभाग नए लक्ष्यों की और आगे बढ़ते हुए रेवेन्यू संग्रहण का नया कीर्तिमान बनायेगा।


प्रमुख सचिव माइंस व जियोलोजी टी. रविकान्त मंगलवार को खनिज भवन में निदेशक माइंस दीपक तंवर, जेएस माइंस आशु चौधरी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि माइंस विभाग राज्य सरकार का प्रमुख रेवेन्यू अर्जन करने वाला विभाग है। ऐसे में अधिकारियों को हिदायत दी कि रेवेन्यू संग्रहण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं रेवेन्यू अर्जन के सभी संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वसूली के कारगर प्रयास किये जाये। माइंस विभाग के अतिरिक्त निदेशकों द्वारा प्रतिदिन रेवेन्यू संग्रहण के आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा और संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

अन्य खबरें  निर्झरणा तहसील के ग्रामीणों ने बाबू के ट्रांसफर की मांग,

टी. रविकान्त ने कहा कि 10 करोड़ से अधिक के न्यायालयों के विचाराधीन प्रकरणों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बना दी गई है। यह कमेटी गुणावगुण आधार पर अध्ययन कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इसी तरह से एमनेस्टी, बकाया असेसमेंट, ऑक्शन के बाद देय राशि, आरसीसी-ईआरसीसी ठेकों से आने वाली वसूली को सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि राजकीय राजस्व में किसी तरह की छीजत सहन नहीं होगी। अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा प्रश्नों के समय पर उत्तर भिजवाने, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित करने, जिला स्तर से पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त खानों के राज्य स्तर से पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त करने के लिए बकाया प्रकरणों में परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड करने सहित विचाराधीन प्रकरणों के समयवद्ध निष्पादन के निर्देश दिए।

अन्य खबरें  अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक,

निदेशक माइंस दीपक तंवर ने बताया कि विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 500 करोड़ रु. से अधिक का राजस्व संग्रहण कर लिया है। इसी अवधि की तुलना में 1500 करोड़ रु. अधिक राजस्व अर्जित किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विभाग द्वारा अधिक से अधिक राजस्व संग्रहण के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्व संग्रहण की दैनिक मोनेटरिंग करते हुए संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य खबरें  पर्याप्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें- जिला कलेक्टर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News