आईआईटी बाबा अभय सिंह जयपुर में आत्महत्या व NDPC एक्ट में गिरफ़्तार फिर रिहा
जयपुर में पुलिस ने अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा को डिटेन किया है। अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी। पुलिस ने बाबा की लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में रुका हुआ है।
राजधानी जयपुर में सोशल मीडिया पर चर्चित IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, शिप्रापथ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं और वहां हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तलाशी के दौरान अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ। हालांकि, बरामद मादक पदार्थ की मात्रा बेहद कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया। पुलिस ने बाबा को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया और थाने लौट आई।
इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है। उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था।
बता दें कि हाल फिलहाल में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव महाकुंभ के आयोजन में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे। इनमें नागा बाबाओं, अघोरियों और महिला संतों और दुनिया के सबसे सम्मानित धार्मिक नेता भी यहां शामिल हुए थे। इन सबके बीच इसी महाकुंभ में आए आईआईटी बाबा की भी काफी चर्चा हुई थी।
Comment List