सपाट बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार,

By Desk
On
  सपाट बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार,

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सपाट बंद हुआ। मुख्य सूचकांकों में मामूली गिरावट हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,085 और निफ्टी 5 अंक की गिरावट के साथ 22,119 पर था।
कारोबारी सत्र में आईटी और मेटल शेयरों में तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.79 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

इसके अलावा ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, इन्फ्रा, रियल्टी और पीएसई इंडेक्स में भी खरीदारी देखी गई। हालांकि, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।

अन्य खबरें  हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार,

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मिलाजुला कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 68 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,984 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 39 अंक या 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,660 पर था।

अन्य खबरें क्लब महिंद्रा कॉर्बेट में उठाएँ कुदरत के लुभावने नजारों का आनंद

हालांकि, बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,235 शेयर हरे निशान में, 2,852 शेयर लाल निशान में और 147 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

अन्य खबरें  महंगाई दर फरवरी में 2.38 प्रतिशत रही...

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एमएंडएम, एसबीआई, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी टॉप गेनर्स थे। रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, एचयूएल और सन फार्मा टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज में तकनीकी विश्लेषक, वत्सल भुवा ने कहा कि सोमवार को निफ्टी के लिए 22,000 के स्तर ने एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम किया। बाजार में व्यापक कमजोरी बनी हुई है। जब तक निफ्टी 22,600 के ऊपर नहीं निकल जाता है तब तक हर बढ़त पर बेचने की रणनीति सही रहेगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के लिए 22,300 एक मजबूत रुकावट का स्तर होगा। अगर 22,000 का स्तर टूटता है तो अगला सपोर्ट 21,800 होगा।

जीडीपी वृद्धि और मजबूत जीएसटी संग्रह सहित प्रमुख आर्थिक संकेतकों के उम्मीदों के अनुरूप रहने के कारण भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले थे। सुबह करीब 9.39 बजे सेंसेक्स 133.58 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 73,331.68 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 46.25 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 22,170.95 पर था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विंटेज कार एग्जीबिशन का फीता काटकर किया शुभारंभ
देशभर से आई विंटेज कारों का दिया कुमारी ने निरीक्षण कर की हेरिटेज कार की सवारी   जयपुर, 22मार्च 2025- राजपूताना...
भाजपा के होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं 
सुपरस्टार महेश बाबू और सितारा ने रिलायंस ट्रेंड्स का ‘समर-ऑकेजन कलेक्शन’ लॉन्च किया
अप्रवासियों के बालकनी-सड़क पर खड़े होने की मनाही, रद्द होंगे आधार कार्ड; मामला जान पुलिस हैरान
कुरुक्षेत्र में बवाल, महायज्ञ में बासी खाना देने पर हुई गोलीबारी, इलाके में तनाव का माहौल
जीजेईपीसी के एसईजेड कॉन्क्लेव में जीएंडजे निर्यात को बढ़ावा
ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित