समाधान करने के साथ ही पीड़ित को भी सूचित करेंः जिला कलेक्टर

By Desk
On

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जनसुनवाई में आये प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने प्रकरणों की विभाग वार समीक्षा करते हुए एक-एक प्रकरण के बारे में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी से जानकारी ली तथा प्रत्येक प्रकरण में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए परिवादी को दूरभाष पर जानकारी देने के निर्देश प्रदान किए।

बैठक में समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए पीएचईडी विभाग तथा मेजर प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुनाली में बनी टंकी से आपूर्ति में आ रही विद्युत बाधा को दूर करने, पाइप लाइन टूटने के प्रकरणों में एवीएनएल, आरयूडीआईपी, पीएचईडी के अधिकारियों कोसमैन में के साथ फील्ड विजिट कर आवश्यक मरम्मत करवाने, समर कल्टेंजेंसी प्रस्ताव भिजवाने, हैंड पंप खुदवाने, पेयजल आपूर्ति, मेजर प्रोजेक्ट में हुए कार्यों का भौतिक सत्यापन करवाने आदि की जानकारी लेते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

अन्य खबरें  इस बार प्रदोष काल में भद्रा के कारण मध्य रात्रि में होगा दहन

इसी क्रम में बैठक में एवीएनएल से समीक्षा के दौरान सूर्य घर योजना में प्रगति, पीडब्ल्यूडी के तहत हो रहे कार्यों में प्रगति, पशुपालन विभाग के मुख्यमंत्री मंगल बीमा योजना, राजीविका में बैंक खाता खोलने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एनीमिया मुक्त अभियान, शिक्षा विभाग अपार आईडी अपडेशन, अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, सहकारिता विभाग में फार्मर रजिस्ट्री अभियान में किसानों की सहभागिता, वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान में विभिन्न विभागों के लक्ष्य सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किये।

अन्य खबरें  राजस्थान पर्यटन स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े बिंदुओं पर हुई चर्चा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News