Xiaomi 15 Ultra जल्द होगा लॉन्च,
पिछली कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले जनवरी फिर फरवरी में इसके लॉन्च होने की खबरे थीं लेकिन अब Xiaomi के एग्जीक्यूटिव ने इन दावों का खंडन किया है। अब एक नई लीग सामने आई है, जिसमें चीन और ग्लोबल मार्केट दोनों के लिए लॉन्च टाइम-फ्रेम का खुलासा हुआ है।
Xiaomi 15 Ultra कब होगा लॉन्च?
टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 14 Ultra के समान लॉन्च स्ट्रैटेजी को फॉलो करने की उम्मीद है। ये फरवरी के आखिर तक चीन में घरेलू स्तर पर लॉन्च हो सकता है। जिसके तुरंत बाद मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसको ग्लोबल स्तर पर पेश किया जाएगा। ये लगभग एक साथ ग्लोबल रिलीज का सुझाव देता है जिसमें दोनों इवेंट के बीच केवल कुछ ही दिन का अंतर है। बता दें कि, Xiaomi 14 Ultra को चीन में 22 फरवरी को लॉन्च किया गया था और तीन दिन बाद mwc 2024 में इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीवो पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra चीन में सभी तीन सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुका है। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक सभी वेरिएंट के लिए स्टैंडर्ड तौर पर टियांटोंग सैटेलाइट कॉलिंग फंक्शन का सपोर्ट है। इसके इलावा टॉप टियर वेरिएंट Beidou सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग का सपोर्ट करेगा।
Xiaomi 15, 15 प्रो की तरह अल्ट्रा एडिशन में भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 2K रेजॉल्यूशन वाली OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो एक स्मूथ और इमर्सिव विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
Comment List