एसआई भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई,
जयपुर | एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में शामिल ट्रेनी एसआई के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पहले सात ट्रेनी एसआई को बाहर किया गया था, और अब 25 और को नौकरी से निकाल दिया गया है। इस लिस्ट में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के तत्कालीन सदस्य रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका का भी नाम शामिल है।
कई जिलों में कार्रवाई, बड़े नामों की बर्खास्तगी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने देवेश और शोभा राईका के अलावा मोनिका जाट, नीरज कुमार यादव और सुरेंद्र कुमार बगड़िया को बर्खास्त किया। इसी तरह, अन्य रेंज और कमिश्नरेट के अधिकारियों ने भी कई ट्रेनी एसआई को सेवा से बाहर करने के आदेश जारी किए—
उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीना : राजेश्वरी, मनोहर लाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, श्याम प्रताप सिंह।
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश : मनीषा बेनीवाल, जयराज सिंह, अंकिता गोदारा, मनीषा सिहाग।
जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा : एकता, अविनाश पलसानिया, सुरजीत सिंह यादव, राकेश, विजेंद्र कुमार।
जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह : श्रवण कुमार, इंदुबाला, भगवती, प्रमेसुखी।
अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश : सुभाष बिश्नोई।
अभी भी कई आरोपी न्यायिक हिरासत में
अब तक बर्खास्त किए गए 34 ट्रेनी एसआई में से कई आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इन सभी के खिलाफ चार्जशीट अदालत में पेश कर दी है।
Comment List