धनुष की 'कुबेरा' को रिलीज से पहले मिला ओटीटी पार्टनर,

By Desk
On
   धनुष की 'कुबेरा' को रिलीज से पहले मिला ओटीटी पार्टनर,

फिल्म मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित कुबेरा 20 जून 2025 को कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी।  केबुरा में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। अब इस फिल्म को लेकर ओटीटी पार्टनर से पर्दा उठ गया है।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी कुबेरा

अन्य खबरें  बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले पवन सिंह

 हालिए मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलीज की तारीख की घोषणा करने के बाद कुबेरा ने निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ओटीटी साझेदारी कर ली है। अमेजन प्राइम वीडियो ने भारी कीमत पर सभी भाषाओं में कुबेरा के डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं।

अन्य खबरें  बॉलीवुड ने मेरे खिलाफ साजिशें रची हैं...

जानिए फिल्म की स्टार कास्ट

अन्य खबरें  आईफा में 'चमकीला' का सितारा चमका,

इस फिल्म में मुख्यि किरदार में धनुष और रश्मिका मंदाना नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जिम सर्भ और अक्किनेनी नागार्जुन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। कुबेरा को श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा समर्थित किया गया है। देवी श्री प्रसाद ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने एक्स पर फिल्म कुबेरा का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट भी शामिल है। वहीं, इस पोस्टर में धनुष और नागार्जुन नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा, "शक्ति की कहानी, धन के लिए लड़ाई, भाग्य का खेल। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News