उत्तर प्रदेश के महोबा में भीषण सड़क हादसा :

By Desk
On
   उत्तर प्रदेश के महोबा में भीषण सड़क हादसा :

महोबा । उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
मामला महोबा के नेशनल हाईवे (कानपुर-सागर) स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव का है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और वो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

अन्य खबरें  बजट में अल्पसंख्यकों पर मेहरबान सिद्धारमैया,

जिला अस्पताल में तैनात डॉ. हेमेंद्र कुमार ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से तीन अज्ञात शवों को जिला अस्पताल लाया गया है। इसके अलावा घायल अवस्था में एक महिला को भी भर्ती कराया गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

अन्य खबरें  संभल में होली को लेकर मस्जिदों को तिरपालों से ढंकने का काम शुरू

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News