गोविंदा-सुनीता के तलाक पर बोले मैनेजर 'एक्टर सरल इंसान,

By Desk
On
   गोविंदा-सुनीता के तलाक पर बोले मैनेजर 'एक्टर सरल इंसान,

मुंबई । अभिनेता गोविंदा के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहें हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं। अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरें लोगों का ध्यान खींचने के लिए फैलाई हैं। अभिनेता परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखते हैं।
सुनीता के अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरों के बीच अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि गोविंदा ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है।

उन्होंने कहा, "यह खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं। हां, उन्होंने (सुनीता) कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है। मुझे इसकी जानकारी है। हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है। कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है।"

अन्य खबरें  आईफा में 'चमकीला' का सितारा चमका,

मैनेजर ने यह भी कहा कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं, जिससे दर्शकों में गोविंदा के प्रति उत्सुकता बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा, "आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ अजीब चीजें सामने आ रही हैं। सुनीता जी ने गोविंदा के बारे में कुछ न कुछ कहा है। जैसे कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है।"

अन्य खबरें  करीना ने जोकर बनकर राज कपूर को दिया ट्रिब्यूट

मैनेजर ने कहा, "गोविंदा ज्यादातर समय बंगले में रहते हैं, जबकि सुनीता फ्लैट में रहती हैं, लेकिन जब सुनीता और उनके परिवार की देखभाल की बात आती है, तो अभिनेता की ओर से कोई कमी नहीं होती है। ऐसा नहीं है कि परिवार की देखभाल के मामले में गोविंदा की ओर से कोई कमी है। गोविंदा सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

अन्य खबरें  श्रद्धा कपूर बन गई थीं रातोंरात बड़ी स्टार,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News